जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अपना मार्केट के लाइफ स्टाइल क्लॉथ स्टोर में चोरी करते एक युवक पकड़ा गया. जैनामोड़ फुसरो रोड निवासी युवक को गश्त कर रही पुलिस के हवाले कर दिया गया.
थाना के सअनि बालकृष्ण झा ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया. क्लॉथ स्टोर के संचालक जैनामोड़ निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह युवक वर्षों से उसकी दुकान में काम कर रहा था. रविवार को शर्ट का एक कपड़ा चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद उसने पहले भी कपड़ा चोरी कर घर में ले जाने की बात कबूल की.