27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबी नहीं बनेगी शादी में रुकावट

बोकारो: गरीबी शादी में रूकावट नहीं बनेगी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण 51 गरीब जोड़ा की शादी करायेंगे. सामूहिक शादी के लिए रजिस्ट्रेशन एक अक्तूबर से शुरू होगा. प्रक्रिया वसंत पंचमी तक चलेगी. यह जानकारी बोकारो विधायक ने शुक्रवार को दी. श्री नारायण सेक्टर एक स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बताया […]

बोकारो: गरीबी शादी में रूकावट नहीं बनेगी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण 51 गरीब जोड़ा की शादी करायेंगे. सामूहिक शादी के लिए रजिस्ट्रेशन एक अक्तूबर से शुरू होगा. प्रक्रिया वसंत पंचमी तक चलेगी. यह जानकारी बोकारो विधायक ने शुक्रवार को दी. श्री नारायण सेक्टर एक स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बताया : कार्यक्रम बोकारो फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के बाद होगी जांच : श्री नारायण ने कहा : हर धर्म के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. संख्या 51 के पार होने के बाद भी रजिस्ट्रेशन होगा. ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने की कोशिश होगी. कहा : रजिस्ट्रेशन के बाद संबंधित लोगों की जांच की जायेगी. जोड़ा की आर्थिक स्थिति व वैवाहिक स्थिति जैसे विभिन्न पहलू की जांच होगी. सामूहिक विवाह कार्यक्रम मार्च में होगा. शादी सभी धर्म के मान्यताओं के अनुसार होगा.
उपहार स्वरूप दी जायेगी अनमोल खुशी : बोकारो फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष नीना नारायण ने बताया : समारोह में जोड़ों को उपहार स्वरूप अनमोल खुशियां दी जायेगी. 30 प्रकार से अधिक के उपहार दिये जायेंगे. गैस सिलिंडर, चूल्हा, तकिया, बेड, बेडसीट, अटैची, कलाई घड़ी (सोनाटा), हार सेट, दूल्हा-दूल्हन को शादी का जोड़ा, चांदी की पायल व बिछिया, दीवार घड़ी, इमरजेंसी लाइट, तुलसी पौधा, श्री रामचरित मानस (हिंदू), कुराण (मुसलिम), बाइबिल (क्रिश्चिन), गुरु ग्रंथ साहिब (सिख) को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें