आने वाली फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में अभिनेत्री करिश्मा तान्ना को शूटिंग के लिए हाई हील्स के जूते पहनने से मना कर दिया गया था ताकि वह अपने सह-कलाकार विवेक ओबरॉय से ऊंची न लगने लगें.
करिश्मा का कद पांच फीट आठ इंच है, जबकि विवेक पांच फीट दस इंच हैं. ऊंची एड़ी के जूते पहनने पर करिश्मा विवेक से भी ऊंची लग रही थीं, इसलिए निर्देशक इन्द्र कुमार और निर्माता अशोक ठकेरिया ने विवेक के साथ वाले दृश्यों में करिश्मा को हाई हील्स पहनने से मना कर दिया.
एक सूत्र के अनुसार, ‘‘हमें करिश्मा को हाई हील्स पहनने से मना करना पड़ा क्योंकि वह हर किसी से लम्बी दिखने लगती थीं और विवेक से भी ज्यादा लम्बी लगती थीं. इन्दुजी और अशोक जी ने उनसे फ्लैट जूते पहनने का आग्रह किया और वह मान गईं.”
‘ग्रैंड मस्ती’ में अभिनेता रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.