बालीडीह : बालीडीह थाना क्षेत्र के गोडाबाली उत्तरी पंचायत के मंझलाडीह बस्ती के 25 वर्षीय मोतीलाल हेंब्रम, पिता ठाकुर मांझी की मौत वज्रपात से मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की है. मोती लाल दैनिक मजदूरी का काम करता था. बारिश के बीच दोपहर में खाने के लिए घर आया था.
बाथरूम के पास में वह वज्रपात की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजन उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मोतीलाल के परिवार में एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी, मां-बाप तथा भाई हैं. घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. वार्ड सदस्य श्यामलोचन सिंह, जयनारायण मरांडी, रत्ती रजवार, ज्ञानी जेल सिंंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. जिप सदस्य निशा हेंब्रम ने कहा कि सीओ को घटना की सूचना दी गयी है. मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाया जायेगा. इधर, नरकरा पंचायत के बड़ा फिल्ड के समीप इमली पेड़ के नीचे चेतलाल मांझी के दो बैल की मौत वज्रपात से हो गयी.