27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने आम लोगों का दिल जीता है : डीजीपी

बोकारो: राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा है कि झारखंड पूरे देश में सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित राज्य है. छत्तीसगढ़ से भी ज्यादा यहां उग्रवादी घटनाएं होती हैं. उग्रवादी घटनाओं की तुलना करें तो हाल के वर्षो में ऐसी घटनाओं में 30 प्रतिशत तक की कमी आयी है. पुलिस महानिदेशक जैप चार के अधीन […]

बोकारो: राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा है कि झारखंड पूरे देश में सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित राज्य है. छत्तीसगढ़ से भी ज्यादा यहां उग्रवादी घटनाएं होती हैं. उग्रवादी घटनाओं की तुलना करें तो हाल के वर्षो में ऐसी घटनाओं में 30 प्रतिशत तक की कमी आयी है. पुलिस महानिदेशक जैप चार के अधीन राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआइएसएफ) के प्रशिक्षण सत्र समाप्ति के उपरांत 640 जवानों के पारण परेड में हिस्सा लेने व उन्हें शपथ दिलाने बोकारो आये थे.

दोस्ताना व्यवहार से आम लोगों का विश्वास जीता : पारण परेड व शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव कुमार ने बताया : हाल के दिनों में राज्य पुलिस अपने दोस्ताना व्यवहार से आम लोगों का दिल जीता है. लोग सुरक्षा को लेकर पुलिस के प्रति आश्वस्त हैं. कानून के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. झारखंड पुलिस ने आपराधिक व उग्रवादी घटनाओं में काफी सफलता हासिल की है. काफी मामलों में बरामदगी भी हुई है.

हाल के दिनों में रांची में एक छात्र की हत्या की बाबत श्री कुमार ने कहा : मामला काफी गंभीर है. अपराधियों को सजा दिलाने व गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस त्वरित गति से कार्रवाई कर रही है.

औद्योगिक सुरक्षा के मद्देनजर बल की स्थापना
जैप चार के राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का काम अलग तरह का है. औद्योगिक सुरक्षा के लिए यह राज्य का एक मात्र बल है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित उद्योग व बैंक की सुरक्षा के लिए इस बल को लगाया जायेगा. औद्योगिक संस्थान व बैंक द्वारा बल की मांग करने पर उसे भेजा जायेगा. प्रशिक्षण अवधि पूरा करने के बाद बल के जवान ड्यूटी को तैयार हैं. कई औद्योगिक संस्थानों ने बल की मांग की है. सभी को ड्यूटी पर भेजा जा रहा है. सीआइएसएफ की तरह एसआइएसएफ के जवान सभी तरह के अत्याधुनिक हथियार चलाने व संयंत्र की सुरक्षा में पारंगत हैं.

2014 को प्रशिक्षण वर्ष के रूप में मनायेगी पुलिस
वर्ष 2014 को राज्य पुलिस प्रशिक्षण वर्ष के रूप में मना रही है. इस कारण पूरे राज्य में जैप व पुलिस को फिर से प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि उग्रवाद व अपराध के क्षेत्र में पुलिस कर्मी आम लोगों को बेहतर सेवा प्रदान कर सकें. एसआइएसएफ के जवानों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक को बतौर इनाम 50-50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा भी डीजीपी ने की. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद राजीव कुमार कुछ देर के लिये बोकारो निवास आये. इसके बाद वह सड़क मार्ग से रांची के लिये प्रस्थान कर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें