10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे जख्मी की भी मौत, बस चालक पर केस

बोकारो: बोकारो-रामगढ़ हाइवे पर बालीडीह में गुरुवार को हुई दुर्घटना के मामले में महराजा बस के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त मामले में जरीडीह थाना इलाके के खुटरी के सुंदरपुर टोला निवासी ललन चंद्र मांझी ने महराजा बस संख्या जेएच 10एपी -2225 के चालक पर लापरवाही व तेजी से बस चलाते […]

बोकारो: बोकारो-रामगढ़ हाइवे पर बालीडीह में गुरुवार को हुई दुर्घटना के मामले में महराजा बस के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त मामले में जरीडीह थाना इलाके के खुटरी के सुंदरपुर टोला निवासी ललन चंद्र मांझी ने महराजा बस संख्या जेएच 10एपी -2225 के चालक पर लापरवाही व तेजी से बस चलाते हुए स्कार्पियों में टक्कर मारने की शिकायत की है. मामले के सूचक झामुमो नेता हरिचंद मांझी के चचरे भाई हैं. गौरतलब है कि गुरुवार की शाम में बालीडीह में अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बोकारो की ओर से आ रही स्कार्पियो में जोरदार टक्कर मार दी थी.
उक्त दुर्घटना में घायल हरी मांझी की बीजीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. दुघर्टना में घायल स्कॉर्पियों चालक खुटरी निवासी सर्वेश्वर मुर्मू का भी इलाज के क्रम में शुक्रवार को मौत हो गयी. स्कॉर्पियो में सवार संजीव की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
विधायक जगरनाथ पहुंचे बीजीएच
डुमरी विधायक जगरनाथ महतो शुक्रवार को बीजीएच पहुंच कर झामुमो नेता स्व हरि मरांडी के परिजनों से मिले. उन्होंने सांत्वना देते हुए स्व मरांडी के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि महिला पॉलीटेक्निक के पास गुरुवार को बस-स्कॉर्पियों की टक्कर में झामुमो नेता हरि मरांडी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इलाज के दौरान बीजीएच में श्री मरांडी की मौत गुरुवार को ही देर रात हो गयी थी. झामुमो नेता हरि मरांडी की मौत की खबर सुनते ही अधिकांश झामुमो नेता बीजीएच पहुंचे और शोक व्यक्त किया. मौके पर बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, बीके चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें