इसे 2014 में पूरा कर लेना था, लेकिन तत्कालीन प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने वर्ष 2014 में स्टेडियम का कार्य शुरू किया. विभावि ने कॉलेज को स्टेडियम मद में 20 लाख रुपये आवंटित किया था. निर्माण कार्य शुरू हुआ. नौ लाख रुपये लगभग खर्च हुए. इसके बाद स्टेडियम को लेकर लगातार विभावि प्रशासन को कई तरह की शिकायत की जाने लगी. विभावि प्रबंधन की ओर से सीसीडीसी, अभियंता, फाइनेंसियल एडवाइजर ने कार्य की जांच की. विभावि प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी.
Advertisement
बीएस सिटी कॉलेज: पांच साल में नहीं बना 45 लाख का स्टेडियम, न द्रोणाचार्य मिलते हैं न संसाधन
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के खिलाड़ियों को न तो द्रोणाचार्य की जरूरत पूरी हो पाती है और न ही संसाधनाें की. यहां के खिलाड़ियों ने जितनी भी उपलब्धि हासिल की है, अपने दम पर. कबड्डी के खिलाड़ी बाल्मिकी यादव (मृतक), बास्केट बल की ज्योति कुमारी, संध्या ज्योति लकड़ी, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, आरती कुमारी, […]
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के खिलाड़ियों को न तो द्रोणाचार्य की जरूरत पूरी हो पाती है और न ही संसाधनाें की. यहां के खिलाड़ियों ने जितनी भी उपलब्धि हासिल की है, अपने दम पर. कबड्डी के खिलाड़ी बाल्मिकी यादव (मृतक), बास्केट बल की ज्योति कुमारी, संध्या ज्योति लकड़ी, प्रियंका कुमारी, सुमन कुमारी, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी, बास्केट बॉल के शिव मोदी, आकाश मंडल, सौरव कुमार, रितेश कुमार, करण कुमार, धनंजय हांसदा ये ऐसे नाम हैं जिन्होंने राज्य स्तर पर बोकारो स्टील सिटी कॉलेज का नाम रोशन किया. कुछ ने तो राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया गया. पर विडंबना है कि कॉलेज में न तो खेल शिक्षक हैं और न ही इसका अपना स्टेडियम है.
2012 में हुआ था स्टेडियम का निर्माण : विभावि के तत्कालीन कुलपति डॉ आरएन भगत ने खेल के प्रति सकारात्मक पहल करते हुए कॉलेज में स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी. लगभग पांच वर्ष पूर्व आठ फरवरी 2012 को डॉ भगत ने कॉलेज प्रांगण में 45 लाख की लागत से स्टेडियम का शिलान्यास भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement