बोकारो: जनवरी माह बोकारो स्टील प्लांट के लिए कई मायनों में अहम रहा़ 29 जनवरी को जहां संयंत्र ने अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरे कर लिये, वहीं इस महीने संयंत्र ने उत्पादन में भी कई अहम् उपलब्धियां दर्ज करने में सफलता पायी़ .
28 जनवरी को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 5 से 3838 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया गया, जो इस फर्नेस से अब तक का सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड है़ इसी प्रकार शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करते हुए जनवरी में संयंत्र में कुल 361000 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है़.
जनवरी 2013 की तुलना में जनवरी 2014 में एसएमएस-2/सीसीएस से कॉस्ट स्लैब उत्पादन में 1. 7 प्रतिशत व सेलेबल स्टील उत्पादन में 1़ 6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी़ 31 जनवरी को कोक अवन बैटरी संख्या 4 की चाजिर्ग के साथ ही संयंत्र ने अपनी कोक की आवश्यकताओं में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी कदम बढ़ाया है़ उत्पादन के साथ-साथ जनवरी माह में ऊर्जा खपत में भी कमी लायी गयी है़.