बोकारो: बीएसएल के कोक अवन बैटरी संख्या 4 का चाजिर्ग शुक्रवार को संयंत्र के सीइओ अनुतोष मैत्र ने किया़ बैटरी संख्या 4 को रिपेयर के लिए 29 अक्तूबर 2011 को बंद किया गया था. इसके कोल्ड रिपेयर का जिम्मा मेकॉन लिमिटेड को सौंपा गया था़ 29 अक्तूबर 2013 को बैटरी संख्या 4 के कोल्ड रिपेयर कार्य के पूरा हो जाने पर इसके हीटिंग का कार्य आरंभ किया गया था़ .
तीन महीने तक चले हीटिंग के दौरान बैटरी की दीवारों को धीमे व चरणबद्घ तरीके से गर्म किया गया़ बैटरी की चाजिर्ग सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने के बाद अब इससे उत्पादन शीघ्र ही शुरू होगा. कोक अवन बैटरी संख्या 5 का व्यापक हॉट रिपेयर कार्य भी हाल ही में संपन्न हुआ है. अब इससे उत्पादन भी शुरू हो चला है़.
अब बैटरी संख्या 4 के कोल्ड रिपेयर कार्य के भी पूरा हो जाने से संयंत्र अपनी कोक व कोक अवन गैस की आवश्यकताओं की पूर्ति की दिशा में और भी आत्मनिर्भर बन सकेगा़ बीएसएल के अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय, अधिशासी निदेशक (मेकॉन लिमिटेड) जेपी वर्मा, महाप्रबंधक प्रभारी (कोक अवन) बीपी वर्मा, महाप्रबंधक (कोक अवन) एमपीइआर रेड्डी व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
कोक का होता है उत्पादन : कोक अवन बैटरियों में कोक का उत्पादन होता है, जिसका इस्तेमाल ब्लास्ट फर्नेस में आयर मेकिंग प्रक्रिया के दौरान किया जाता है़ इसके अलावा कोक उत्पादन प्रक्रिया से कोक अवन गैस भी प्राप्त होता है, जिसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में संयंत्र के अन्य इकाइयों में किया जाता है़.