बोकारो: कैंप दो आवास संख्या 7डी/4 में कुछ लोगों ने जबरन प्रवेश कर आवास में मौजूद महिला से मारपीट कर आवास खाली कराने का प्रयास किया. घटना की शिकार महिला उषा देवी ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में एफआइआर दर्ज करायी है.
कैंप दो स्थित विशेष भू-अजर्न कार्यालय के चपरासी कामेश्वर तिवारी, कामेश्वर की पत्नी रिमा देवी, पुत्र छोटू कुमार, पुत्री रूपम कुमारी, टेंपो (जेएच10एन-2458) के चालक व अन्य पर केस हुआ है. उषा देवी ने बताया है कि उक्त आवास कामेश्वर तिवारी के नाम से आवंटित है.
80 हजार अग्रिम लेकर किराये पर दिया था आवास : आवास आवंटित होने के बाद कामेश्वर ने 80 हजार रुपया अग्रिम लेकर आवास में रहने के लिये उषा देवी को दिया था. इसके एवज में हर माह 25 सौ रुपया किराया भी भुगतान किया जाता है. सोमवार की दोपहर 12 बजे उपरोक्त सभी टेंपो पर सवार होकर आये. जबरन आवास में प्रवेश कर गये. आवास में रखे सामानों को तोड़-फोड़ कर बाहर फेंकने लगे. उषा देवी ने जब विरोध किया तो अभियुक्तों ने मारपीट की. धक्का-मुक्की कर जमीन पर पटक दिया. रिमा देवी ने गले से सोने का चेन छीन लिया. गोदरेज का ताला तोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया. अभियुक्तों ने उषा देवी को भी धकेल कर घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही उषा देवी व उसके परिवार को जान से मार देने की भी धमकी दी.