बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को जिला कार्यालय सेक्टर चार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का पुण्यतिथि मनायी गयी. उपस्थित लोगों ने स्व. गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
वक्ताओं ने कहा कि स्व. गांधी की बताये हुए मार्ग पर ले जाने की जरूरत है.
मौके पर जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी, अशोक श्रीवास्तव, सुशील कुमार झा, लाल मोहन लायक, विमल कृष्ण चौबे, शबरा बेगम, रीता सिंह, बसंती देवी, जलेश्वर दास,संत मिश्र, मनपूरन गोस्वामी, छुटबाबू अंसारी, मुबारक हसनुल्लाह अंसारी, सिकंदर अंसारी, आलम अंसारी, मजीप अंसारी, उत्तम झा, हसनुल्लाह अंसारी, सभीउद्दीन अंसारी, मुर्शीद अंसारी, मंजूर आलम, ए हक, जमील अंसारी, देवाशीष मंडल, सुंदर गोस्वामी, विरंची महथा, सतीश चंद्र रजक आदि उपस्थित थे.