बोकारो: बोकारो सेक्टर-एक स्थित हंस मंडप में झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हुई. करीब छह घंटे देर से शुरू हुई इस बैठक में सबसे पहले दुर्गा सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, पार्टी विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन समेत झामुमो के कई पदाधिकारी शामिल हुए.
इसके बाद सभी जिलों में पार्टी जनाधार बढ़ाने पर चर्चा हुई. बारी-बारी से सभी जिलाध्यक्षों ने जानकारी दी. इसके बाद राज्य में सरकार गठन पर चर्चा की गयी. उपस्थित सभी पार्टी नेताओं ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर सहमति जतायी. बैठक में सिर्फ पांच विधायक ही नजर आये. बाकी 13 विधायक देर शाम तक नहीं पहुंचे थे.
झामुमो कार्यकर्ताओं में झड़प
बैठक के दौरान बाहर में कुछ झामुमो कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गये. पहले उनके बीच बहस हुई, बाद में भिड़ गये. लाठी-डंडे भी चले. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया.