पुटकी : धनबाद-बोकारो क्षत्रिय राजपूत समाज झारखंड प्रदेश की बैठक मुनीडीह स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय सह राजपूत धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह
की. बैठक में जोन 3 के सभी 11 ग्रामों के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से जोन तीन की नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जोनल अध्यक्ष मेवालाल सिंह (मुनीडीह), जोनल सचिव संतोष सिंह (राधानगर महुदा ), कोषाध्यक्ष रमेश सिंह (मुनीडीह), सह कोषाध्यक्ष मधुसूदन सिंह (अरलगड़िया), सह सचिव बिनोद सिंह, राम प्रसाद सिंह, अनिल सिंह, प्रवक्ता प्रमेंद्र सिंह के अलावा 11 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. मौके पर रघुनाथ सिंह, निमाई सिंह, शंकर दयाल, जन्मजय सिंह, शिवराम सिंह, मनोज सिंह, पप्पू