11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन विसंगति मामले को ले आवेदन 31 अगस्त तक

बोकारो : तन विसंगति मामले के निबटारे के लिए अब 31 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. इस संबंध में सेल ने शनिवार को सर्कुलर जारी कर दिया है. विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है. वेतन विसंगति की समस्या से 2008 व 2010 बैच के बीएसएल के लगभग 600 […]

बोकारो : तन विसंगति मामले के निबटारे के लिए अब 31 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. इस संबंध में सेल ने शनिवार को सर्कुलर जारी कर दिया है. विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है. वेतन विसंगति की समस्या से 2008 व 2010 बैच के बीएसएल के लगभग 600 व सेल के 2000 से अधिक जूनियर ऑफिसर जूझ रहे हैं.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष सह सेफी महासचिव एके सिंह के नेतृत्व में बीएसएल व सेल स्तर पर समस्या के समाधान के लिए चरणबद्ध आंदोलन हुआ. उसके बाद यह समस्या दूर हुई थी.
एक जनवरी 2016 से नया बेसिक व डीए का लाभ : जूनियर अधिकारियों को सेम बैच के नन एग्जीक्यूटिव इम्पलॉयी के बराबर बेसिक व डीए दिया जायेगा. प्रबंधन की ओर से इसके लिए सर्कुलर पहले ही जारी कर दिया गया है. जूनियर अधिकारियों को एक जनवरी 2016 से नया बेसिक व डीए का लाभ मिलेगा.
एक बार सैलरी स्वीकार कर लेने के बाद बदलाव नहीं : वर्ष 2008 व 2010 के वैसे जूनियर अधिकारी, जिनका वर्तमान वेतन नन एग्जीक्यूटिव कर्मी के बराबर बनता हो, उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा.
नया वेतनमान एक जनवरी 2016 से प्रभावित होगा. जूनियर अधिकारी व एग्जीक्यूटिव कर्मी के वेतन के बीच के अंतर की रकम अधिकारियों को मिलेगी. एक बार सैलरी स्वीकार कर लेने के बाद बदलाव संभव नहीं होगा.
आवेदन एजीएम (पीइआरएस-ओडी) कार्यालय में : जूनियर अधिकारियों के आवेदन एजीएम (पीइआरएस-ओडी) कार्यालय में अब 31 अगस्त 2016 तक लिए जायेंगे. एक जूनियर अधिकारी सिर्फ एक ही नन एग्जीक्यूटिव कर्मी को आधार मान कर ही आवेदन दर्ज कर सकता है. लाभुक को आवेदन में अपना नाम व कर्मी संख्या के साथ आधारित नन एक्जीक्यूटिव कर्मी का नाम व स्टाफ नंबर देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें