बोकारो : बोकारो में एक ट्रैफिक थाना खोलने की कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए संसाधनों की सूची तैयार हो रही है. शहर में ट्रैफिक थाना के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है. थाना के इंचार्ज आरक्षी निरीक्षक होंगे, जिनके अधीन चार सब इंस्पेक्टर व एएसआइ व पुलिस बल भी तैनात होंगे. शहर में जगह-जगह ट्रैफिक पोस्ट बनाने की भी योजना है. बोकारो में ट्रैफिक थाना स्वीकृत भी है, लेकिन अब तक ट्रैफिक थाना नहीं खुल सका था.
BREAKING NEWS
बोकारो में खुलेगा ट्रैफिक थाना
बोकारो : बोकारो में एक ट्रैफिक थाना खोलने की कवायद तेज हो गयी है. इसके लिए संसाधनों की सूची तैयार हो रही है. शहर में ट्रैफिक थाना के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है. थाना के इंचार्ज आरक्षी निरीक्षक होंगे, जिनके अधीन चार सब इंस्पेक्टर व एएसआइ व पुलिस बल भी तैनात होंगे. शहर […]
क्या होगा फायदा : ट्रैफिक थाना स्थापित होने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा. लोगों को जाम से निजात मिलेगी. काम के प्रति जवाबदेही तय होगी. साथ ही व्यवस्था में लगी स्थानीय थाना पुलिस भी इससे मुक्त होगी.
वरीय अधिकारी होने के नाते ट्रैफिक इंस्पेक्टर स्थानीय थाने से सहयोग ले सकेंगे और उन्हें निर्देशित भी कर सकेंगे.
शिफ्ट होगा ट्रैफिक डीएसपी का ऑफिस : बोकारो के ट्रैफिक डीएसपी का ऑफिस नया मोड़ से एसपी कार्यालय के भवन में शिफ्ट होगा. नया मोड़ पर आउट पोस्ट रहेगा. इस दिशा में अस्वीकार के निर्देश पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. आने वाले समय में डीएसपी का ऑफिस शिफ्ट हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement