बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के एच समवाय ब्लास्टिंग यार्ड बाउंड्री के पास गश्त कर रहे सीआइएसएफ कर्मियों पर अचानक 10-15 की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. जान बचाने व असामाजिक तत्वों को खदेड़ने के लिए सीआइएसएफ जवान को फायरिंग करनी पड़ी.
गुरुवार की पहली पाली में सीआइएसएफ के जीडी एसएन लकड़ा व सिपाही सतीश कुमार सिंह ब्लास्टिंग यार्ड एरिया में संयंत्र की चहारदीवारी के पास गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व संयंत्र की बाउंड्री में लगे तार को काट कर बाउंड्री पर चढ़ गये.
कुछ व्यक्ति बाउंड्री के पास पेड़ पर चढ़े हुए थे और संयंत्र में घुस कर चोरी का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान सीआइएसएफ कर्मियों ने ललकार कर उन्हें भाग जाने को कहा. यह सुन कर सभी ने पथराव शुरू कर दिया. काफी मना करने के बावजूद भी नहीं माने, सुरक्षा जवानों को लक्ष्य कर लगातार पथराव करते रहें. अंतत: जान बचाने व हथियार की सुरक्षा के लिए सिपाही सतीश कुमार सिंह ने अपने एसएलआर से एक राउंड फायरिंग की. इसके बाद सभी बाउंड्री से कूद कर भाग गये.