बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कम आवेदन के मामले में आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा : इस योजना के लिए सेविकाएं सहायिका आवेदन लें.
इसके लिए सभी का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया जाये. डीसी ने दैनिक अनुश्रवण प्रणाली की समीक्षा किया की. जननी सुरक्षा योजना के तहत सहियाओं को पैसा मिल रहा है कि नहीं अगर राशि नहीं मिल रही है तो सिविल सर्जन की गलती है. डीसी ने स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत नया सर्वे कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा: सर्वे के बाद नये लाभुकों को शामिल किया जायेगा. डीसी ने वैसे केंद्रों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया जहां शौचालय नहीं है. डीसी ने समेकित बाल विकास परियोजना की समीक्षा किया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के अलावे सभी सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.