बालीडीह: रेलवे में नौकरियां खत्म की जा रही हैं और मेंस कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी है. पेंशन से लेकर रोजगार तक को सीमित करने या खत्म करने पर सरकार आमादा है. ठेकेदारी के सहारे यह काम आसान किया जा रहा है.
रेलवे की मजदूर विरोधी नीति को लेकर यह रोष है मजदूर नेता गौतम मुखर्जी का. श्री मुखर्जी मेंस यूनियन की द्विवार्षिक आमसभा में बोल रहे थे. सभा बुधवार को दपू रेलवे बोकारो के मेंस यूनियन कार्यालय प्रांगण में आयोजित की गयी थी. श्री मुखर्जी ने कहा कि हम जहां रेलवे में ठेकेदारी प्रथा का विरोध करते हैं, वहीं एक यूनियन मजदूरों को भ्रमित कर ठेका प्रथा लागू करने में निकम्मी सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने श्रमिक हित में सदा साथ रहने का भरोसा दिया है.
इन्होंने भी किया संबोधित : मजदूर नेता मनोय बनर्जी, एमइ हक, डीके पांजा, आरके सिंह, राकेश रंजन, एसके तिवारी, उमा, जेडी सरकार, पीके सिन्हा, पीके दत्ता, रामजस, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया. रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की ओर से सीपी सिंह ने बोकारो में हो रही ज्यादती पर चिंता प्रकट करते हुए संगठन से सहयोग की अपील की. मजदूर नेता गौतम मुखर्जी ने रनिंग स्टाफ के साथ इस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.
ब्रांच एक के निर्विरोध निर्वाचित सदस्य : अध्यक्ष संजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर अहिर, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गौतम मुखर्जी, सहायक सचिव सर्वदेव सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, गौतम दास, सरोज विश्वकर्मा, संगठन मंत्री ए के दादेल, राजमुनी यादव, कोषाध्यक्ष विजय कुमार
ब्रांच दो के निर्विरोध निर्वाचित सदस्य : अध्यक्ष वाईटी राव, कार्यकारी अध्यक्ष आर बी सोरेन, उपाध्यक्ष एस के बनर्जी, सचिव कमल यादव, सहायक सचिव डी पी यादव, संतोश कुमार, मनोज कुमार, आर के सिंह, संगठन मंत्री आर एच महापात्र, प्रदीप दत्ता, कोषाध्यक्ष एके शर्मा.