29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : विद्युतस्पर्शाघात से युवक की मौत

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदा पंचायत के मुंगों गांव में करंट लगने से धीरेंद्र महतो के पुत्र दीपक कुमार महतो (26 वर्ष) की मौत हो गयी़ घटना रविवार की देर रात की है़ मृतक की भतीजी की सोमवार को शादी थी़ देखते ही देखते शादी की खुशियां गम में बदल गयी़ शादी की […]

कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदा पंचायत के मुंगों गांव में करंट लगने से धीरेंद्र महतो के पुत्र दीपक कुमार महतो (26 वर्ष) की मौत हो गयी़ घटना रविवार की देर रात की है़ मृतक की भतीजी की सोमवार को शादी थी़ देखते ही देखते शादी की खुशियां गम में बदल गयी़ शादी की तैयारी के दौरान दीपक महतो बाजा बजाने के लिए उसे बिजली के तार से जोड़ रहा था़

इस क्रम में उसने विद्युत तार की ऊपरी परत को मुंह से छिलना चाहा, इससे वह करेंट की चपेट में आकर बेसुध होकर गिर पड़ा़ टेंट वाले की नजर उस पर पड़ी तो उसे उठाया और घरवालों को जानकारी दी़ थोड़ी देर में उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उसे बीजीएस ले जाया गया, जहां रात करीब 11 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ मृतक शादीशुदा था और उसकी एक साल की एक बेटी है़ सोमवार को घटना की सूचना पाकर उपप्रमुख प्रतिनिधि तपन कुमार झा, स्थानीय मुखिया विष्णुचरण महतो, बरइकला के पंसस दिलीप कुमार महतो, गोपाल महतो आदि मृतका के घर पहुंचे़ पंचनामा के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें