बोकारो : 27 सूत्री लंबित मांगों को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की ओर से शनिवार को प्लांट के धमन भट्ठी में प्रदर्शन किया गया. महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह ने अविलंब 25 वर्ष से अधिक उम्र के आश्रितों को मेडिकल सुविधा, बीजीएच में गिरती व्यवस्था
, प्लांट में मैन पावर का अभाव, नगर सेवा में नारकीय स्थिति, मजदूरों के शोषण आदि के खिलाफ अपनी बाते रखीं. श्री सिंह ने कहा : प्रबंधन जल्द से जल्द सभी मांगों को लागू करने की दिशा में पहल नहीं करता है, तो आंदोलन तेज होगा. शाखा अध्यक्ष रामलाल राम, शाखा सचिव एचएल सिंह, बीबी सिंह, आरके सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. प्रदर्शन में दर्जनों मजदूर शामिल थे.