बोकारो: शिक्षकेतर कर्मियों की मांग पूरी होने से पहले ही घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गयी. इसका कारण महासंघ का दो गुटों में बंट जाना है. एक धड़े ने कुलपति से मिल कर हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी. इसकी सबसे अधिक खुशी विद्यार्थियों को हुई. सोमवार से बोकारो जिले के तीन सरकारी महाविद्यालयों (बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, चास कॉलेज चास, केबी कॉलेज बेरमो) में विद्यार्थियों की चहल-पहल शुरू हो गयी.
खुलते ही हो गयी गरमी छुट्टी : तीनों महाविद्यालयों में सोमवार को इंटरमीडिएट व स्नातक की कक्षाएं ली गयी. बीएस सिटी कॉलेज के बीएड विभाग में भी तीसरे लिस्ट से नामांकन का आखिरी दौर रहा. चौथा लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन लिया जायेगा. जैसे ही कक्षाएं समाप्त हुई. गरमी छुट्टी की घोषणा कर दी गयी. अब महाविद्यालय 22 जून को खुलेगा.
परीक्षा फार्म भरने के लिए भीड़ : स्नातक खंड दो का परीक्षा फार्म भरने के लिए विद्यार्थियों की लंबी लाइन लगी रही. पहले 14 मई को विश्व विद्यालय की ओर से आखिरी तिथि घोषित की गयी थी. लेकिन शिक्षकेतर कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए इसकी तिथि बिना दंड शुल्क के साथ 28 मई तक कर दी गयी है.