27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाल धंसने से तीन की मौत! अवैध खनन

कथारा की ओपेन कास्ट में अवैध खनन के दौरान चाल गिरी खनन में लगे लोग कमर तक दब गये थे बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गोबिंदपुर परियोजना के ओपन कास्ट में कोयला के अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से कोयला काट रहे तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी. […]

कथारा की ओपेन कास्ट में अवैध खनन के दौरान चाल गिरी

खनन में लगे लोग कमर तक दब गये थे
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल थाना के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गोबिंदपुर परियोजना के ओपन कास्ट में कोयला के अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से कोयला काट रहे तीन ग्रामीणों की मौत हो गयी. हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये़ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित एक निजी हॉस्पीटल ले जाया गया है़ घटना सोमवार रात्रि लगभग तीन बजे की है़ घटना के संबंध में अवैध खनन के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना था कि रात्रि लगभग तीन बजे गोबिंदपुर परियोजना के ओपन कास्ट में प्रत्येक दिन की तरह वे लोग अवैध कोयला काटने गये थे़
कोयला काटने के दौरान अचानक कोयला एवं पत्थर मिश्रित बड़ी चाल पास में कोयला काट रहे ग्रामीणों के ऊपर आ गिरी और वे समें पूरी तरह से दब गये़ इधर, सीसीएल गोबिंदपुर में चाल गिरने व उससे हुई मौत के संबंध में पूछे जाने पर बोकारो थर्मल के थानेदार सह इंस्पेक्टर राजेश कुजूर का कहना था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है़ उनका कहना था कि परियोजना के पीओ से पूछने पर भी उन्होंने ऐसी किसी भी घटना से अनभिज्ञता जतायी है. खान प्रबंधक आरके पाठक का कहना था कि परियोजना में चाल धंसने की सूचना उन्हें नहीं है़ घटना अवैध उत्खनन वाले क्षेत्रों में घटी होगी़
सीसीएल प्रबंधन को नहीं है जानकारी
घायलों को इलाज के िलए भेजा गया रांची
नावाडीह की काछो पंचायत एवं पेंक थाना अंतर्गत पारटांड़ गांव निवासी परमेश्वर महतो उर्फ देवनारायण महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ मूंगो-रंगामाटी पंचायत अंतर्गत कला नावाडीह के दो अन्य ग्रामीणों की भी मौत दब कर हो जाने की चर्चा है. जबकि बोकारो थर्मल थाना के नयी बस्ती निवासी छोटन यादव का दोनों पैर पूरी तरह से दब कर चूर हो गया है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़
इसके अलावा गोनियाटो निवासी नरेश साव एवं कंजकिरो निवासी एक अन्य ग्रामीण भी दबने से गंभीर रूप से घायल हो गया़ चाल गिरने की सूचना पाकर रात्रि में ही अन्य ग्रामीण एवं परिजन एक स्कॉर्पियों वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा दबे हुए घायल एवं मृत लोगों को किसी प्रकार बांस-बल्ला लगाकर बाहर निकाला़ घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए हजारीबाग के बिष्णुगढ़ ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें