श्री शाही ने कहा : सहकार भारती अपने प्रकल्प से समाज के निचले स्तर के लोगों को आर्थिक रूप से सबल कर आत्मनिर्भर बना रहा है. क्रेडिट को-ऑपरेटिव, महिला स्वयं सहायता समूह व अन्य प्रकल्प की मदद से समाज के अंधकार को दूर किया जा रहा है.
इस कारण असंभव सा दिखने वाला काम भी सहज रूप से पूरा हो जाता है. इससे पहले जगन्नाथ शाही, बिरंची नारायण, सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम शर्मा, संगठन मंत्री श्याम बिहारी सिंह, बोकारो जिलाध्यक्ष डॉ पीएल वर्णवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साख संस्था का गठन का उद्देश्य व प्रक्रिया, खाता का संचार, ग्राम महिलाओं का विकास व साख संस्था के संचालन पर चर्चा की गयी. संचालन देवनारायण सुधांशु व धन्यवाद ज्ञापन नारंगी चौधरी ने किया. सुशील कुमार तिवारी, केएन सिंह, कलावती देवी, रामटहल सिंह, मीरा देवी, कविता पांडेय, कलावती देवी, सरोज कुमार पांडेय, आरके यादव, गोपाल सिंह, निर्मल सोरेन, सतेंद्र शर्मा, किरण, अशोक सिंह, अरूण कुमार महथा, मुन्ना देवी, अंबिका भारती, मीना देवी, कांति देवी, झडी मुंडा, विक्की कुमार, रमेश कुमार, प्रभा देवी आदि मौजूद थे.