बोकारो: नगर के सेक्टर चार-इ निवासी 11 वर्षीय एक विकलांग व गूंगी बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म करने वाला 13 वर्षीय बालक पड़ोस में नौकर है.
बालिका की माता ने दुष्कर्मी बालक को पकड़ कर सेक्टर चार थाना के हवाले कर दिया है. बुधवार की सुबह विकलांग बालिका अपने आवास की चहारदीवारी के अंदर धूप सेक रही थी. इसी दौरान पड़ोस के नौकर ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. इसी दौरान बच्ची की मां आ गयी और दुष्कर्मी को पकड़ कर शोर-गुल मचाया.
शोर शराबा सुन कर आस-पड़ोस के लोग जुट गये और दुष्कर्मी बालक की पिटाई कर दी. घटना की सूचना सेक्टर चार थाना को दी गयी. घटनास्थल से पुलिस दुष्कर्मी बालक को पकड़ कर अपने साथ थाना लायी. पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच करायी. जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पीड़िता की माता के आवेदन पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है.