Advertisement
अभिभावकों का सपना पूरा करेगा अनिमेष
96.2 प्रतिशत अंक के साथ अनिमेष बने हैं कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर चिन्मय विद्यालय-05 का छात्र हैं अनिमेष. बोकारो : हर अभिभावक का बच्चों के प्रति सपना होता है. अभिभावक के सपने को पूरा करने के लिए चार्टेड अकाउंटेंट बनना है, लेकिन स्वयं की इच्छा पूर्ति के लिए मॉडल बनूंगा. यह कहना है अनिमेष […]
96.2 प्रतिशत अंक के साथ अनिमेष बने हैं कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर
चिन्मय विद्यालय-05 का छात्र हैं अनिमेष.
बोकारो : हर अभिभावक का बच्चों के प्रति सपना होता है. अभिभावक के सपने को पूरा करने के लिए चार्टेड अकाउंटेंट बनना है, लेकिन स्वयं की इच्छा पूर्ति के लिए मॉडल बनूंगा. यह कहना है अनिमेष सिन्हा का.
अनिमेष ने कॉमर्स संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. फैशन के मामले में हर दिन अपडेट रहने वाला अनिमेष हर दिन दो घंटा सेल्फ स्टडी करते थे. परीक्षा के दौरान स्टडी में सिर्फ एक घंटा का इजाफा किया. बताते हैं : घड़ी का कांटा देख कर पढ़ाई करने से बेहतर है दिमाग की ताकत का इस्तेमाल करना. अनिमेष चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच का छात्र है. अनिमेष को अकाउंट में 95, बीएसटी में 95, इकॉनोमिक्स में 98, फिजिकल एजुकेशन में 100 व इंग्लिश में 93 अंक प्राप्त हुए है.
अनिमेष पढ़ाई के अलावा क्रिकेट में हर दिन हाथ आजमाते हैं. साथ ही क्रिकेट मैच देखना नहीं भूलते. वह सफलता का श्रेय अभिभावकों को देते हैं. अनिमेष के पिता सुभाशीष सिन्हा समाज सेवी व मां शुक्ला सिन्हा बीजीएच में कार्यरत हैं. सेक्टर 04 ए में रहने वाला अनिमेष अपने हेयर स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. आगे की पढ़ाई वह कोलकाता से करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement