सदर अस्पताल, तीन अनुमंडल अस्पताल, रेफरल जैनामोड़, पीएचसी चंदनकियारी-गोमिया-पेटरवार व नावाडीह चिह्नित
Advertisement
सप्ताह में एक दिन होगा ऑपरेशन : सीएस
सदर अस्पताल, तीन अनुमंडल अस्पताल, रेफरल जैनामोड़, पीएचसी चंदनकियारी-गोमिया-पेटरवार व नावाडीह चिह्नित संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एएनएम होंगी प्रशिक्षित, चलायेंगी जागरूकता अभियान बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम व संस्थागत प्रसव की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन डीपीएम रवि […]
संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एएनएम होंगी प्रशिक्षित, चलायेंगी जागरूकता अभियान
बोकारो : कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में बुधवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम व संस्थागत प्रसव की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सीएस डॉ एस मुर्मू व संचालन डीपीएम रवि शंकर ने किया. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा : परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सशक्त बनाना है. पहले यह पखवारा के रूप में होता था.
अब इसे रूटीन मान कर काम करना है. सप्ताह में एक दिन महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी करना, आइयूसीडी व पीपीयूटी लगाना है. सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन का समय तय कर लें. साथ ही अस्पताल में जरूरत की सामग्री की सूची भी हमें उपलब्ध करायें, ताकि वहां सामग्री को उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर आरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी आदि मौजूद थे.
अस्पतालों के एएनएम को मिलेगा प्रशिक्षण : परिवार नियोजन के लिए नौ अस्पतालों का चयन किया गया है. इसमें कैंप दो सदर अस्पताल, तीन अनुमंडल अस्पताल चास, बेरमो व तेनुघाट, रेफरल अस्पताल जैनामोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, गोमिया, पेटरवार व नावाडीह को शामिल किया गया है. तिथि तय कर क्षेत्र के संबंधित सहिया से लाभुकों को जानकारी देनी है. संस्थागत प्रसव में गुणात्मक सुधार के लिए सभी अस्पतालों के एएनएम को बारी-बारी से प्रशिक्षित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement