17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छी बात: गरमी छुट्टी का सदुपयोग कर रहे हैं विद्यार्थी

बोकारो: स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गयी हैं. छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए कई स्थानों पर समर कैंप चल रहे हैं. हॉबी के हिसाब से बच्चे इसमें दाखिला ले रहे हैं. विभिन्न संस्थानों में स्पोर्ट्स, स्वीमिंग, म्यूजिक, क्ले मॉडलिंग आदि की क्लासेज गर्मियों में लगायी जा रही हैं. इनमें से कई तो […]

बोकारो: स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गयी हैं. छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए कई स्थानों पर समर कैंप चल रहे हैं. हॉबी के हिसाब से बच्चे इसमें दाखिला ले रहे हैं. विभिन्न संस्थानों में स्पोर्ट्स, स्वीमिंग, म्यूजिक, क्ले मॉडलिंग आदि की क्लासेज गर्मियों में लगायी जा रही हैं. इनमें से कई तो ट्रांसपोर्ट सुविधा भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

पिछले कुछ सालों में पैरेंट्स की दिलचस्पी भी इन क्लासेज की तरफ बढ़ी है. यही नहीं समर क्लासेज में बच्चे भी काफी इंजॉय करते हैं. हॉबी क्लासेस के लिए समर वेकेशन में बच्चों के पास पर्याप्त समय भी होता है. दूसरा पैरेंट्स भी मानते हैं कि सारे दिन घर में बच्चे शरारतें करते हैं, ऐसे में हॉबी क्लास में मस्ती के साथ उन्हें कुछ सीखने को ही मिलता है.

इन स्कूलों में चल रहा है कैंप : डीपीएस बोकारो, चिन्मय विद्यालय, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, एआरएस पब्लिक स्कूल-बीएसएल एलएच, जीजीपीएस-चास सहित चास-बोकारो के लगभग सभी स्कूलों में समर कैंप चल रहा है. कुछ स्कूलों में कैंप संपन्न भी हो गया है. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी समर कैंप लगाया जा रहा है.
कैंप में ये सीख रहे हैं बच्चे : कैंप में बच्चे अपनी-अपनी हॉबी के अनुसार नयी-नयी चीजें सीख रहे हैं. कैंप में क्ले मॉडलिंग, ड्राइंग, स्केट्स, योगा, पपेट मेकिंग, स्वीमिंग, ग्लास पेंटिंग, क्रिकेट, म्यूजिक आदि सिखाया जा रहा है. इसके अलावा कई स्कूलों गरमी की छुट्टी में उच्च कक्षाओं के लिये विशेष क्लास का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चे पढाई में आगे रहे.
अभिभावक भी हैं सक्रिय : समर कैंप को लेकर विद्यार्थियों से अधिक उनके अभिभावक सक्रिय हैं. अभिभावकों का कहना है : गरमी की छुट्टी में इधर-उधर घूमने से अच्छा है कि बच्चों का समर कैंप में एडमिशन करा दिया जाय. इससे बच्चों का सेल्फ कंफिडेंस बढता है. साथ हीं कुछ नया सिखने का अवसर भी बच्चों को मिलता है. बच्चे समर कैंप को लाइक भी करते हैं.
देखते ही बन रहा बच्चों का उत्साह : गरमी छुट्टी को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं. बच्चे अपनी रुचि के अनुसार, विभिन्न कलाओं में नामांकन ले रहे हैं. विद्यार्थियों का कहना है : समर कैंप में मस्ती के साथ-साथ कुछ सीखने का भी मौका मिल रहा है. खेल के साथ-साथ काफी कुछ जानने-समझने का मौका मिल रहा है. कैंप में 200-300 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें