27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयंत्र की प्राथमिकताओं से अवगत हुई यूनियन

बोकारो: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जय झारखंड मजदूर समाज के सदस्यों के साथ स्ट्रक्चर्ड बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें प्लांट की उत्पादकता, चुनौतियां, सुरक्षा, भावी लक्ष्य आदि विषयों के साथ-साथ बीजीएच व नगर प्र्रशासन से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा हुई़ . इसमें महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) […]

बोकारो: बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जय झारखंड मजदूर समाज के सदस्यों के साथ स्ट्रक्चर्ड बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें प्लांट की उत्पादकता, चुनौतियां, सुरक्षा, भावी लक्ष्य आदि विषयों के साथ-साथ बीजीएच व नगर प्र्रशासन से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा हुई़ .
इसमें महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) वीके सिंह, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) राजवीर सिंह, निदेशक (चिकित्सा व सवास्थ्य सेवाएं) डॉ केएन ठाकुर, महाप्रबंधक (कार्मिक) पीआर बालासुब्रहमणियन, उप महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक-संकार्य) एमके बुंदेला, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) सुनील कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) वीएम बक्शी व कार्मिक विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे़ .
जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से बैठक में महामंत्री विजय कुमार चौधरी सहित शंकर कुमार, सुनील कुमार, एनके सिंह, केके मंडल, बी मांझी, सीके मुंडा व आरके मिश्रा उपस्थित रहे़ श्री बालासुब्रहमणियन ने आगंतुकों का स्वागत किया़ कंप्यूटर सहायक (कार्मिक) शमशेर सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा उपस्थित समूह को संयंत्र की भावी योजनाएं व चुनौतियां और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया़ उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एसके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें