तलगड़िया : चास मु. थाना क्षेत्र धनडाबर के दीपक कुमार चौबे (39) ने बुधवार की रात तीन बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गांव वालों को सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
घटना के समय घर में कोई भी नहीं था. वह कुछ दिनों से अकेला रहता था. ग्रामीणों के अनुसार दीपक कुमार चौबे काफी शराब का सेवन करता था. अक्सर वह नशे में वह परिवार-बच्चों से मारपीट करता था. दीपक कुमार के आतंक से पत्नी तीन चार माह से अपने मायके महुदा थाना क्षेत्र के कुंजी गांव में रह रही थी.
दीपक कुमार का तीन बच्चा है. बड़ी बेटी 10, दूसरी बेटी सात व बेटा दो वर्ष का है. घटना के बाद मायके से पत्नी पहुंची. उसका रो-रोकर हाल बेहाल है. दीपक कुमार चौबे की जमीन इलेक्ट्रो स्टील कंपनी ने अधिग्रहण करने पर उन्हें नियोजन भी मिला था. लेकिन नशा के कारण वह काम पर नहीं जाता था.