बोकारो: प्रधानमंत्री ट्रॉफी 2012-13 निर्णायक मंडली शुक्रवार को बोकारो पहुंची. शनिवार को टीम के सदस्य बीएसएल की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण करेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक कर बीएसएल के उत्पादन व उत्पादकता से अवगत होंगे. रविवार को टीम के सदस्य बीएसएल की सीएसआर गतिविधि का जायजा लेंगे. दोपहर के बाद टीम बोकारो से रवाना होगी.
टीम के सदस्य शुक्रवार की देर रात बोकारो पहुंचे. टीम में सात सदस्य है. इससे पहले नवंबर 2013 में पीएम ट्रॉफी का मूल्यांकन दल बोकारो आया था.
केंद्र सरकार की ओर से अब तक 20 बार पीएम ट्रॉफी प्रदान किया गया है. इसमें 11 बार भिलाई स्टील प्लांट को पीएम ट्रॉफी मिला है. बोकारो सहित सेल की अन्य इकाई को यह ट्रॉफी अब तक एक बार भी नहीं मिली है. बीएसएल को वर्ष 2013 में पहली बार सीआइआइ एग्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड मिला है. टीम में डॉ बीएस सिंह, केएपी सिंह, टी मुखर्जी सहित अन्य सदस्य शामिल है.