तैयारी. आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने का आह्वान
Advertisement
स्थानीय नीति से नहीं होगा युवाओं का भला : बाबूलाल
तैयारी. आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने का आह्वान स्थानीय नीति के विरोध में 11 व 12 जून को झाविमो राज्यव्यापी आर्थिक नाकेबंदी करेगा. बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने इसे सफल बनाने का आह्वान किया. बोकारो : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लागू की गयी स्थानीय नीति से झारखंड […]
स्थानीय नीति के विरोध में 11 व 12 जून को झाविमो राज्यव्यापी आर्थिक नाकेबंदी करेगा. बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने इसे सफल बनाने का आह्वान किया.
बोकारो : पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लागू की गयी स्थानीय नीति से झारखंड के नौजवानों का भला होने वाला नहीं है. झारखंड के हित में इसका जोरदार विरोध होना चाहिए. झाविमो इस नीति का विरोध करेगा. श्री मरांडी मंगलवार को सेक्टर वन स्थित अग्रसेन भवन में पार्टी के जिला कार्यकर्ता शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर सत्ताधारी दल में भी मत भिन्नता है. 23 मई को रांची मोहराबादी मैदान में आहूत महाधिवेशन को सफल बनाने की अपील की.
केंद्रीय सचिव सह बोकारो जिला प्रभारी रमेश राही ने कहा कि 15 मई तक सभी पंचायतों, प्रखंडों व जिलाें में कमेटियों का गठन कर लिया जायेगा. बोकारो जिला संयोजक डॉ. सुरेंद्र राज ने स्वागत भाषण दिया और जिले में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर रिपोर्ट पेश की. कहा कि जिले में पार्टी का जनाधार बढ़ा है.
खास कर युवा वर्ग का रुझान पार्टी की ओर हुआ है. कार्यक्रम में संतोष नायक, काशीनाथ सिंह, देवीलाल मिश्रा, रामलाल सोरेन, मंतोष सोरेन, मनोज मुर्मू, नजमूल होदा, आरएस खान, मो कादरी, धीरेंद्रनाथ महतो, जयनारायण मरांडी, कार्तिक महतो, दिलीप बाउरी, श्याम लाल किस्कू समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement