श्री बालासुब्र्रहमणियन ने उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया़ कंप्यूटर सहायक (कार्मिक) शमशेर सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण द्वारा उपस्थित समूह को संयंत्र की भावी योजनाएं व चुनौतियां व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया गया़ बैठक के दौरान श्री अनिरुद्ध व यूनियन के अन्य प्रतिनिधियों ने उपस्थित अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की़ .
Advertisement
भावी योजनाओं से अवगत हुई यूनियन
बोकारो. बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) वीके सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) पीआर बालासुब्र्रहमणियन, निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ केएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक […]
बोकारो. बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) वीके सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) पीआर बालासुब्र्रहमणियन, निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ केएन ठाकुर, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन-असैनिक) पीके गोयल व कार्मिक विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे़ बोकारो इस्पात कामगार यूनियन की ओर से बैठक में महामंत्री अनिरुद्ध सहित रामाश्रय प्रसाद सिंह, बीके राम, आइडी प्रसाद, आर सिंह, आरके प्रसाद, सुधा गिरि व अन्य यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे़.
प्लांट की उत्पादकता, चुनौतियां, सुरक्षा…: श्री श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान चर्चा की गयी बिंदुओं पर अपने विचार रखे. संयंत्र की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया़ बैठक में प्लांट की उत्पादकता, चुनौतियां, सुरक्षा, भावी लक्ष्य आदि विषयों के साथ-साथ बीजीएच व सीएसआर से संबंधित बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. अंत में उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एसके सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement