Advertisement
काम मांगो, काम खोलो अभियान को ले कार्यशाला
चास: ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्ण रूप से विकसित बनाने की योजना राज्य सरकार की है. इसके तहत काम मांगों, काम खोलो अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों की भी है. अभियान से क्षेत्र के विकास के साथ मजदूरों का भी आर्थिक विकास होगा. इसका प्रावधान इस अभियान […]
चास: ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्ण रूप से विकसित बनाने की योजना राज्य सरकार की है. इसके तहत काम मांगों, काम खोलो अभियान की शुरुआत की गयी है. अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों की भी है. अभियान से क्षेत्र के विकास के साथ मजदूरों का भी आर्थिक विकास होगा. इसका प्रावधान इस अभियान में किया गया है.
यह कहना है चास बीडीओ बिजेंद्र कुमार का. वह शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में काम मांगों, काम खोलो अभियान पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. कहा कि इस अभियान के तहत काम की मांग करें. प्रत्येक मजदूर को 15 दिनों के अंदर काम मिलेगा. अभियान को सफलता मिलते ही मजदूरों का भी आर्थिक विकास होगा. हर ग्राम पंचायत में साप्ताहिक रोजगार दिवस की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसमें काम मांगने वाले मजदूरों को जॉब कार्ड व बैंक खाता बनेगा. साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिलाओं की मनरेगा में भागीदारी में बढ़ोत्तरी की जायेगी.
चास को आदर्श प्रखंड बनाया जायेगा : प्रमुख
प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने कहा : केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दर्जनों योजना गांवों के विकास के लिए चलायी जाती है. लेकिन निगरानी के अभाव में योजना पूरी नहीं हो पाती है. विकास की जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों को लेनी होगी. काम मांगों काम खोलो अभियान को सफल बनाना है. इसमें सभी को ईमानदारी से काम करना होगा. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. मौके पर उप प्रमुख नित्यानंद सिंह चौधरी, जीपीएस भरत शर्मा, बीपीओ आशीष रंजन, दीपक महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement