चास : चास अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को 1984 सिख दंगा में पीड़ित पांच परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. वहीं सुरेंद्र कौर की कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर उन्हें मुआवजा राशि नहीं दी गयी. आधा दर्जन मृतकों के आश्रित को पेंशन का लाभ दिया गया. चास एसडीएम मंजु रानी स्वांसी ने कहा : 40 मृत परिवारों के लाभुकों मुआवजा राशि देना है. फिलहाल पांच लाभुकों को मुआवजा दिया गया है.
शेष लोगों को कागजी प्रक्रिया पूरा होते ही मुआवजा का भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि को सभी लाभुकों के बैंक खाता में भेज दिया गया है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला, चास गुरुद्वारा प्रधान हरभजन सिंह, दोसांझ, महासचिव भवनीत सिंह बिंदा आदि मौजूद थे.