Advertisement
10 लाख का मैटेरियल जलकर हुआ खाक
पहाड़पुर कंपनी के स्टोर यार्ड में लगी आग बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निर्माणाधीन पावर प्लांट में कूलिंग टावर का निर्माण कार्य कर रही कंपनी पहाड़पुर कूलिंग टावर के स्टोर यार्ड में आग लगने से लगभग 10 लाख मूल्य का मैटेरियल जल कर खाक हो गया़ घटना शनिवार की रात साढ़े सात […]
पहाड़पुर कंपनी के स्टोर यार्ड में लगी आग
बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के निर्माणाधीन पावर प्लांट में कूलिंग टावर का निर्माण कार्य कर रही कंपनी पहाड़पुर कूलिंग टावर के स्टोर यार्ड में आग लगने से लगभग 10 लाख मूल्य का मैटेरियल जल कर खाक हो गया़ घटना शनिवार की रात साढ़े सात बजे की है.
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के उवि के समीप मैदान में उक्त कंपनी द्वारा मैटेरियल का स्टोर बनाया गया है. मैटेरियल की देखभाल के लिए सुरक्षा गार्ड भी रखा गया है. सात साढ़े सात बजे यार्ड में तैनात गार्ड ने कंपनी के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी कि पहाड़पुर कंपनी के यार्ड में भीषण आग लग गयी है़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय चार युवकों को भागते देखा गया था.
इधर, घटना की सूचना तत्काल सीआइएसएफ फायर विंग के सहायक समादेष्टा तीरथ सिंह को दी गयी. श्री सिंह जवानों के साथ दमकल लेकर वहां पहुंचे.
इसी बीच भेल के अधिकारी पीआर पूर्वे, पहाड़पुर कंपनी के अधिकारी पी दत्ता सहित कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. सीआइएसएफ फायर विंग जवान जब तक आग पर काबू पाते तब तक सारा मैटेरियल जलकर खाक हो चुका था. पहाड़पुर कंपनी के अधिकारी पी दत्ता ने बताया कि स्टोर यार्ड में पीवीसी स्पेसर नामक मैटेरियल था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया़ लगभग 10 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement