Advertisement
बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वालों का वेतन रोकेंगे : सीएस
बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मिश्रित भवन में सोमवार को एनआरएचएम की मासिक समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने की व संचालन जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार ने किया. पदभार संभालने के बाद प्रथम समीक्षा बैठक में ही सिविल सर्जन के तेवर काफी गरम दिखे. एमओ आइसी व […]
बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मिश्रित भवन में सोमवार को एनआरएचएम की मासिक समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू ने की व संचालन जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार ने किया. पदभार संभालने के बाद प्रथम समीक्षा बैठक में ही सिविल सर्जन के तेवर काफी गरम दिखे. एमओ आइसी व ब्लॉक एकाउंट मैनेजर (बीएएएम) को काम करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वालों के वेतन रोकने तक की हिदायत दे डाली.
क्षेत्र में मरीजों की स्थिति देखें : डॉ मुर्मू ने एनआरएचएम के तहत चलने वाली सभी योजनाओं की समीक्षा की. संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, जेएसएसके, जेएसवाइ पर विशेष गंभीरता बरतने की बात कही. कहा : प्रदर्शन बेहतर नहीं करनेवालों का वेतन रोका जायेगा. सरकार स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करती है. इसका सदुपयोग होना चाहिए. उन्होंने चिकित्सकों से क्षेत्रों में जाकर मरीजों का हाल देखने को कहा. ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के हिसाब से कैंप करने को कहा गया. समीक्षा के दौरान क्षेत्र में होने वाले कार्य पर विशेष नजर रखी जाने की बात कही.
इनकी थी मौजूदगी : मौके पर एसीएमओ डॉ आर पासवान, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, आरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, प्रो एमआइएस अभय कुमार बंटी, एनसीडी की आरती मिश्रा, संगीता कुमारी, रामजय सिंह, विभिन्न अस्पतालों में एमओ आइसी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, ब्लॉक एकाउंट मैनेजर, ब्लॉक डाटा मैनेजर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement