चास: चास में पेयजल समस्या को दूर की जायेगी. फिलहाल 10 पनशाला संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए शीघ्र जगह चिह्नित की जायेगी. चास नगर निगम कार्यालय में सोमवार को स्थायी समिति की बैठक में मेयर भोलू पासवान ने जल संकट पर चर्चा की. इस दौरान नया गरगा पुल पर हाइ मास्ट लाइट लगाने का फैसला लिया गया. साथ ही 114 प्लंबर को निबंधित करने की स्वीकृति दी गयी. साथ ही नगर निगम में कार्यरत कर्मियों की वेतन विसंगति दूर करने का निर्णय लिया गया. साथ ही चीरा चास व कुंज विहार में 600 फुट पीसीसी पथ निर्माण करने को मंजूरी दी गयी. कैलाश नगर में आरसीसी नाली निर्माण का फैसला लिया गया.
नगर निगम का होगा अपना फोर्स : चास में विधि व्यवस्था व अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए निगम में एक दल फोर्स रखने की सहमति बनी. इसके लिए जिला प्रशासन से एक दल फोर्स मांगने का निर्णय लिया गया. जिला से प्राप्त फोर्स को निगम के अधीन रखा जायेगा.
बस पड़ाव के शुल्क का निर्धारण : बस पड़ाव में आने वाली गाड़ियों का प्रतिदिन का नया दर निर्धारण किया गया. इसमें बस 35 रुपया, मिनी बस व ट्रेक्टर 25, टैक्सी 15 व टेंपो सात रुपया तय किया गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, पार्षद नरेश प्रसाद, कल्याणी प्रसाद सिंह, श्रीकांत