तलगड़िया : एमजेएम पब्लिक स्कूल, बिजुलिया में नासा में चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में इंडियाज टेलेंट अवार्ड सिरोमनी समारोह का आयोजन हुआ. नासा के लिए चयनित नरगीश तारा, हसन राजा, तमीम, राजा, नीतीश कुमार महतो व राकेश कुमार महतो को मुख्य अतिथि गुुरुगोविंद सिंह इंजीनियर कॉलेज बोकारो के प्राचार्य डॉ अशोक राय और प्राचार्य मोइन अंसारी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया. डॉ राय ने कहा कि विद्यार्थियों को पूरी लगन से पढ़ाई करनी चाहिए. सफलता के लिए मेहनत व निरंतर प्रयास जरूरी है. किताबी ज्ञान के साथ बाहरी ज्ञान भी अर्जित करना चाहिए.
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी का नासा के लिए चयनित होना गर्व की बात है. विशिष्ट अतिथि अरविंदर कौर प्राचार्य ने भी चयनित बच्चों, प्राचार्य व शिक्षकों की सराहना की. कार्यक्रम को शुभारंभ कलाकार गुंजन कुमारी ने सत्यम-शिवम-सुंदरम गीत प्रस्तुत कर किया. इसके बाद हिंदी, बंगला,खोरठा व भोजपुरी गीत भी प्रस्तुत किया. विद्यालय की बच्चियाें ने वंदे मातरम… गाया. कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार दुबे ने किया. कार्यक्रम में शिक्षक सुब्रत मुखर्जी,
सुषमा दुबे, प्रो. सत्यवान उपाध्याय, प्रो. मृत्युंजय महतो, प्रो. सुशील कुमार महतो, प्रो. अब्दुल गफुर, प्रो. धीरेंद्रनाथ ख्वास, प्रो. मंटू प्रसाद, प्रो. दिनेश कुमार महतो, योगेश मांझी, प्रो. भगत, स्नेहा श्रीवास्तव, कविता सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी आदि उपस्थित थे.