Advertisement
बोकारो कॉलेज में 2017 से पीजी की पढ़ाई : कुलपति
बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में अगले सत्र 2017 से पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. विद्यार्थियों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. कॉलेज को व्यवस्थित करने के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी. यहबातें विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने प्रभात खबर […]
बोकारो : बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में अगले सत्र 2017 से पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. विद्यार्थियों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है.
कॉलेज को व्यवस्थित करने के लिए फंड की कमी नहीं होने दी जायेगी. यहबातें विभावि कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने प्रभात खबर से कही. कुलपति डॉ सिंह स्थानीय सेक्टर छह स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के सिलसिले में बोकारो आये थे. डॉ सिंह सेमिनार के मुख्य अतिथि थे.
सरकार से व्याख्याता की मांग : उन्होंने कहा : कॉलेजों में व्याख्याताओं की कमी अतिथि व्याख्याताओं से पूरी की जा रही है, क्योंकि बहाली का अधिकार जेपीएससी को है. किसी भी सूरत में कक्षाएं बाधित न हों, इसके लिए सरकार से व्याख्याता की मांग की गयी है. मौके पर प्राचार्य एसपी शर्मा, प्रो. इंचार्ज डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, चास कॉलेज प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, डॉ रघुवर सिंह, प्रो पीएल वर्णवाल, डॉ विवेकानंद सिंह, दीपानंद मिश्र, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
बीएड को एक वर्ष का करने की कोशिश : डॉ सिंह ने कहा : बोकारो कॉलेज में मल्टीपरपस एग्जामीनेशन सेंटर खोला जायेगा.
बीएड विभाग के लिए व्याख्याताओं की रिक्तियां पुन: निकाली जायेंगी. शिक्षकेतर कर्मियों का कोई मामला मेरे संज्ञान में लंबित नहीं है. पुराने मामलों पर त्वरित गति से काम चल रहा है.
जल्द ही निवारण हो जायेगा. स्नातक खंड एक के पुराने सत्र के विद्यार्थियों (जो परीक्षा में फेल कर गये) को एक मौका और दिया जायेगा. यह सीबीसीएस से अलग होगा. इसके अलावे बीएड को रेगुलर कोर्स में शामिल करने की कोशिश शुरू हो गयी है. दो वर्षीय बीएड कोर्स को एक वर्ष का करने की कोशिश चल रही है. बायोमीट्रिक सिस्टम से सभी को उपस्थिति बनानी होगी. इसके बाद वीसी ने प्राचार्य सहित अन्य व्याख्याताओं के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement