बोकारो: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने अपने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने छात्र-छात्राओं को फोटोग्राफी के लिए ट्रेंड करें, ताकि वे सिंगापुर में जा कर फोटोग्राफी का हुनर दिखा सकें. द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स सिंगापुर वर्ल्ड इंजीनियर्स समिट 2013 आर्गेनाइज इसका आयोजन कर रहा है.
9 से 15 सितंबर, 2013 को आयोजित होनेवाली इस समिट का थीम है -‘इनोवेटिव एंड सस्टेनेबल सॉल्यूशन टू क्लाइमेट चेंज.’ समिट में 16-21 वर्ष की आयु के छात्र-छात्रओं के लिए फोटोग्राफी कंपीटीशन आयोजित किया जायेगा. यह फोटोग्राफी कंपीटीशन फोटोग्राफी सोसाइटी ऑफ सिंगापुर (पीएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
इन्वायरमेंटल सस्टेनेबलिटी चैलेंजेज है थीम
वल्र्ड इंजीनियर्स समिट की ओर से आयोजित बिनाइल फोटोग्राफी कंपीटीशन 2013 का थीम है- इंवायरमेंटल सस्टेंनेबलिटी- द चैलेंजेज. फोटोग्राफी में दो कैटेगरी और दो सेक्शन होंगे. अलग-अलग सेक्शन के लिए अलग-अलग फी निर्धारित होंगे. फोटोग्राफी में भाग लेने के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है 30 जून, 2013 है.
पूरा खर्च उठायेगा सीबीएसइ
सिंगापुर में होने वाले इंटरनेशनल फोटोग्राफी कंपीटीशन का पूरा खर्च सीबीएसइ उठायेगा. कंपीटीशन का आयोजन तीन फेज में होगा. इसमें डिजिटल कलर, डिजिटल मोनोक्र ाम और डिजिटल एक्सपेरिमेंटल फेस शामिल है. देश के सभी संबद्ध स्कूलों में सीबीएसइ ने यह निर्देश दे दिया है.