बोकारो: झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट निकल चुका है. आइसीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को निकला. सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 21 से 23 मई के बीच व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच निकलेगा.
10वीं के बाद कौन-सा सब्जेक्ट लें? 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करें, जिससे बेहतर कॅरिअर बन सके? बोर्ड की परीक्षा में अगर फेल हो गये तो क्या करें? इसको लेकर छात्रों के साथ-साथ अभिभावक की भी सक्रियता बढ़ गयी है. ‘प्रभात खबर’ ने रविवार को काउंसेलिंग का आयोजन किया. इसमें उक्त सभी तरह के सवालों के जवाब दिये गये.
जवाब देने के लिए साइकोग्राफिक्स सोसाइटी-रांची के कॅरिअर काउंसेलर सह साइकोलॉजिस्ट विकास कुमार को आमंत्रित किया गया था. बोकारो जिले दर्जनों छात्रों व अभिभावकों ने काउंसेलिंग में अपनी शंका का समाधान किया. प्रस्तुत है जिले के छात्र व अभिभावकों के कुछ मुख्य सवाल व विकास कुमार के जवाब.