बोकारो : आने वाली भीषण गर्मी के मद्देनजर सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में युवा, खेल व भू -राजस्व मंत्री अमर बाउरी की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई. मंत्री ने पेयजल समस्या से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन को योजना बनाओ अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया.
कहा : सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से भी पेयजल की समस्या से प्रभावित क्षेत्र विशेष की स्वयं पहचान कर समाधान का त्वरित उपाय करें. मंत्री ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, तेनुघाट को खराब पड़े चापाकलों को चिह्नित कर तीव्र गति से मरम्मत कराने का निर्देश दिया. डीसी ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल, चास व तेनुघाट को चापाकलों की मरम्मत से संबंधित दैनिक प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डीसी ने कृषि पदाधिकारी को तेनुघाट नहर के काटे जाने के कारण हुए फसल क्षति का आंकलन कर प्रतिवेदन शीघ्र भेजने काे कहा. बैठक में अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति सिंह, कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल, चास व तेनुघाट के अलावा चंदनकियारी सीओ वंदना सेजवलकर, चास बीडीओ विजयेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.