बोकारो: बीएसएल के स्टील गेट को अनिश्चितकालीन जाम करने के लिए शुक्रवार को विस्थापित नौजवान संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ता जुलूस लेकर पहुंचे. इसका नेतृत्व अरुण कुमार महतो ने किया. गेट से पूर्व ही मोरचा के जुलूस को पुलिस बल ने रोक दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बीएसएल से दो अप्रैल को वार्ता कराने का आश्वासन दिया.
इसके बाद मोरचा सदस्यों ने अपने आंदोलन को स्थगित कर दिया. मौके पर पहुंचे बीएसएल एजीएम वीएम बक्शी को मोरचा ने नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. जुलूस में मोरचा के मनोज महतो, विकास कुमार अग्रवाल, वासुदेव रविदास, धीरेन सोरेन, आनंद महतो, सिद्धेश्वर मिश्र, खेलू महतो, नागेश्वर रजवार, बाबूचंद हांसदा, सत्यम मिश्र, डीलू महतो, अंबुज मिश्र आदि शामिल थे.