फुसरो/चंद्रपुरा : सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच एवं चंद्रपुरा पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से तारमी लोडिंग प्वांइट के समीप छापेमारी कर चार बाइक, 44 साइकिल समेत लगभग दो टन अवैध कोयला जब्त किया है. छापेमारी के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. जब्त बाइक में जेएच 10सी-6430, जेएच 09 डी-5388 सहित दो बिना नंबर की है.
चंद्रपुरा प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार को फलने-फूलने नहीं दिया जायेगा. जब्त कोयले को चंद्रपुरा थाना में जमा कर दिया गया है. छापेमारी में सीआइएसएफ के एसी बिदुन, इंस्पेक्टर बलवंत, ओपी गुप्ता, एसबी बारी, बीएस पटेल सहित पुलिस बल शामिल थे.