10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के विकास में बीएसएल व सेल की उपयोगिता पर विमर्श, कठिन दौर से बाहर निकलेगा सेल

बोकारो: कठिन दौर से सेल शीघ्र बाहर निकल आयेगा. सरकार व देश की अपेक्षाओं के अनुरूप राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान अनवरत करता रहेगा. यह कहना है भाजपा के वरीय नेता सह बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के महामंत्री सुमन सिंह का. श्री सिंह के नेतृत्व में रविवार को सेक्टर 12 एफ/1055 में […]

बोकारो: कठिन दौर से सेल शीघ्र बाहर निकल आयेगा. सरकार व देश की अपेक्षाओं के अनुरूप राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान अनवरत करता रहेगा. यह कहना है भाजपा के वरीय नेता सह बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के महामंत्री सुमन सिंह का.

श्री सिंह के नेतृत्व में रविवार को सेक्टर 12 एफ/1055 में ‘भारत के विकास में सेल का महत्व’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने देश के विकास में बीएसएल व सेल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. राष्ट्र निर्माण में बीएसएल व सेल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित वक्ताओं ने विश्वास जताया कि भारत सरकार का यह उपक्रम आने वाले समय में भी राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ झारखंड राज्य के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभायेगा.

वर्ष 2025 तक सेल की उत्पादन क्षमता 50 मिलियन टन प्रतिवर्ष : सेल के पांच इंटीग्रेडेट स्टील प्लांट, तीन स्पेशल स्टील प्लांट, शोध व अनुसंधान केंद्र सहित पूरे देश में मार्केटिंग नेटवर्क इस कंपनी को एक मजबूत आधार प्रदान करती है, ताकि इसके उत्पाद देश के विकास में उपयोगी जरूरतों को पूरा कर सके. सेल के पास कैप्टिव खदान पर्याप्त मात्रा में है, जिससे वर्ष 2025 तक सेल अपनी उत्पादन क्षमता के वर्तमान 14 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता को 50 मिलियन टन प्रतिवर्ष तक बढाने में सफल होगा. बोकारो स्टील प्लांट के समतल उत्पादों की भी देश में अच्छी मांग है. डिफेंस सेक्टर में भी सेल की भूमिका है.
ऑटो-ग्रेड-स्टील की आवश्यकताओं को पूरा करेगा सीआरएम-3 : बीएसल का कोल्ड रोलिंग मिल-3 ऑटो-ग्रेड-स्टील की आवश्यकताओं को पूरा करेगा, जिसकी देश में काफी मांग है. सेल के सीएसआर के तहत शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में किये जा रहे प्रयास सराहनीय है. इस्पात उद्योग की वर्तमान कठिन परिस्थितियों में सेल को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से उठाये गये कदम पर भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सांसद पीएन सिंह, विधायक बिरंची नारायण सहित दर्जनों भाजपा नेता व बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ ने अपना-अपना विचार रखा. धन्यवाद ज्ञापन सुमन सिंह ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें