9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री ने किया सेतु का उद्घाटन

तलगड़िया : चास प्रखंड सिंहडीह बारकी गांव के बीच दामोदर नदी पर निर्मित पुल का उद्घाटन भू- राजस्व मंत्री ने शुक्रवार की देर रात किया. कहा : एक वर्ष के कार्यकाल में चंदनकियारी सहित राज्य में विकास हुआ है. आगे भी होगा. चंदनकियारी की जनता की समस्या को लेकर उन्होंने तत्पर रहने का संकल्प जताया. […]

तलगड़िया : चास प्रखंड सिंहडीह बारकी गांव के बीच दामोदर नदी पर निर्मित पुल का उद्घाटन भू- राजस्व मंत्री ने शुक्रवार की देर रात किया. कहा : एक वर्ष के कार्यकाल में चंदनकियारी सहित राज्य में विकास हुआ है. आगे भी होगा. चंदनकियारी की जनता की समस्या को लेकर उन्होंने तत्पर रहने का संकल्प जताया. सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, बिजली व पानी समस्या को लेकर कार्य किया जा रहा है.

मौके पर टुपलाल महतो, विकास तिवारी, मुखिया सूर्यकांत रजवार, नेमचांद महतो, उमेश महतो, काजल तिवारी, शंकर महतो, दुर्गा ओझा, गौर रजवार, मदन मोहन महतो, जयदेव राय, अनुकूल ओझा, संजय महथा, मुकेश बाउरी, हेंमत शेखर आदि मौजूद थे. सिंहडीह बारकी पुल का नाम बिनोद बिहारी सेतु के नाम से जाना जायेगा.

ग्रामीणों का आवागमन हुआ सुगम : सिंहडीह-बारकी गांव के बीच दामोदर नदी पर धनबाद-चंदनकियारी को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन शुक्रवार को होने के बाद दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो गया. क्षेत्र के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हो गयी. लोगों में काफी उत्साह है. लोग जाड़ा, गरमी, बरसात में दामोदर नदी पार करते थे. कई दुर्घटनाएं भी हुई थीं. लोग जान को जोखिम में डाल कर रेलवे पुल से नदी पार करते थे. इस दौरान कुछ लोग ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. पूल का उद्घाटन होते ही लोगों की यह चिंता दूर हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें