जैनामोड़ : जरीडीह ब्लॉक में ‘योजना बनाओ अभियान’ के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में बीडीओ रिंकू कुमारी ने कहा कि ‘योजना बनाओ अभियान’ पंचायत के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना पंचायतों के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी. यह योजना बिना सामुहिक भागीदारी के सफल नहीं हो सकती. पंचायतों में इस बार मनरेगा के तहत होनेवाले सभी 22 तरह के कार्यों को धराताल पर उतारने का योजना है. 70 फीसदी जलछाजन व 30 फीसदी वंचित परिवार के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन होगा.’
प्रमुख बाबूचंद सोरेन ने कहा कि ‘योजना बनाओ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ग्रामीण जनता को पूरे जोश से आगे आना होगा. इससे गांवों में विकास की गति तेज होगी. गांवों से होनेवाले पलायन पर रोक लगेगा.’ कार्यक्रम में उपप्रमुख रमाकांत महतो ने स्थानीय जरूरतों पर आधारित योजनाओं के चयन व उसके क्रियान्वायन पर बल दिया.
कार्यक्रम में बीडीओ रिंकू कुमारी ने जनप्रतिनिधियों और योजना बनाओ अभियान के तहत पीपीटी के सदस्यों की ओर से पूछे गये सवालों के जवाब दिये. मौके पर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पर्यवेक्षक, जनसेवक मौजूद थे. बीपीओ पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 फरवरी को सभी 17 पंचायतों में पंचायतस्तरीय कार्यशाला सह पीपीटी की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जायेगी.