बोकारो: सेल के निदेशक सुजित बनर्जी 10 दिसंबर को पूर्वाह्न बोकारो पहुंच़े उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
अपने बोकारो दौरे के क्रम में श्री बनर्जी ने सर्वप्रथम संयंत्र की कुछ प्रमुख इकाइयों का अवलोकन किया. उन्होंने संयंत्र के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस -2, एसएमएस-2 एवं सीसीएस, हॉट स्ट्रीप मिल, स्लैबिंग मिल, एचडीजीएल तथा सीआरएम-3 का दौरा कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की़ अपराह्न श्री बनर्जी ने इस्पात भवन स्थित डाटा सेंटर का अवलोकन किया तथा इआरपी प्रणाली पर जानकारी प्राप्त की़ इसके पश्चात् सीइओ सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण द्वारा श्री बनर्जी को बीएसएल के उत्पादन व विभिन्न परियोजनाओं पर हुई प्रगति से अवगत कराया गया.
इस दौरान श्री मैत्र के अलावा संयंत्र के अधिशासी निदेशकगण, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थ़े 11 दिसंबर को अपराह्न बोकारो से विदा होने से पूर्व श्री बनर्जी बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित सर्व स्वास्थ्य केंद्र एवं कल्याण विद्यालय के अलावा आशा लता केंद्र का भीदौरा करेंग़े.