बोकारो: सेक्टर-2 सी आवास संख्या 2-135 निवासी संतोष कुमार सिंह आनन-फानन में अपनी गर्भवती पत्नी तमन्ना की लाश जलाने की फिराक में था. इसमें उसका साथ उसके दो साथी पंकज और भूपेश दे रहे थे.
गरगा घाट के श्मशान पर उनकी बेचैनी देख कर लोगों को शक हुआ. दरअसल संतोष जल्दीबाजी में अर्थी समेत शव चिता पर रख कर जलाने की जल्दी कर रहा था. न पंडित बुलाये गये थे और न ही कोई दूसरी रस्म निभायी जा रही थी.
माराफारी थाना प्रभारी विनय सिंह के किसी जानने वाले ने इस बात की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसपी ने सिटी थाना को अलर्ट किया. पुलिस देर न करते हुए श्मशान घाट पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया. चिता पर लिटायी जा चुकी तमन्ना की लाश पुलिस ने उठा कर सिटी थाना परिसर में ला कर रखा. बाद में इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.