बोकारो: सांसद मद से हो रहे कामों को 45 दिनों में पूरा किया जाये. बोकारो समाहरणालय में हुई बैठक में डीसी उमाशंकर ने बीडीओ और संबंधित कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते हुए यह बात कही. खास कर जिला परिषद के काम में विलंब के कारण जिला अभियंता को डीसी ने फटकारा.
कहा : वह जिला परिषद की सभी योजनाओं की सूची उन्हें सौंपे और जल्द पूरा करें. विधायक फंड से होने वाले काम के लिए डीआरडीए निदेशक पूनम झा को डीसी ने ठीक से मॉनीटरिंग करने को कहा. बैठक में तमाम बीडीओ के साथ डीएसओ राजेश राज भी मौजूद थे.